अखिलेश से मुलाकात को लेकर सपा-सुभासपा प्रवक्ताओं के बयानों में विरोधाभास, विस्तार से जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में पराजय को लेकर परस्पर अनबन के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात के बाद 16 जुलाई को फैसला करेगी.

हालांकि इसी बीच, सपा के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष और सुभासपा के नेताओं के बीच ऐसी कोई भी मुलाकात तय नहीं होने का दावा कर दोनों दलों के बीच पैदा हुई दूरियां खत्म होने की अटकलों का पटाक्षेप कर दिया.

सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने मंगलवार को बताया, ‘‘सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) जल्द (सपा प्रमुख) अखिलेश यादव से मिलेंगे. आज (मंगलवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है.”

प्रवक्ता ने बताया, “सपा के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह ने कहा था कि अखिलेश यादव एक-दो दिनों में उनसे मिलेंगे. लेकिन, अचानक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव के निधन के बाद सपा प्रमुख की पारिवारिक व्यस्तता की वजह से मुलाकात नहीं हुई, इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई.”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के साथ बैठक करने के बाद 16 जुलाई को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन होगा.” हालांकि, अरुण राजभर जिन उदयवीर सिंह का नाम लेकर यह दावा कर रहे थे, उन्होंने ही ट्वीट कर ऐसी किसी भी मुलाकात तय होने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सिंह ने कहा, “ना ऐसी कोई मुलाकात तय हुई है. ना ही सुभासपा की तरफ से समाजवादी पार्टी से या मुझसे मुलाकात के लिए वक्त मांगने की कोई बात हुई है.”

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव और हाल में हुए रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की पराजय के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तल्खी भरी टिप्पणियां की थीं और उन्हें एयर कंडीशनर कमरे में रहकर राजनीति करने वाला वाला नेता बताया था. इसके बाद, यादव ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि सपा को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT

राजभर पिछले दिनों राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लखनऊ दौरे के दौरान हुई संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भी नहीं दिखाई दिए थे. हालांकि, राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शिरकत की थी.

बहरहाल, अरुण राजभर ने कहा, ‘‘सुभासपा सपा के साथ है और भविष्य में भी साथ रहेगी. इससे पहल ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करके पूछेंगे कि विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित क्यों नहीं किया गया.

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. मतदान में सुभासपा की भूमिका को लेकर असमंजस बना हुआ है क्योंकि पार्टी प्रमुख ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है: सपा चीफ अखिलेश यादव

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT