कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी को 'कल्कि धाम' का दिया न्योता, प्रधानमंत्री मोदी ने कह दी बड़ी बात
Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें कल्कि मंदिर के शिलान्यास समारोह का न्योता दिया है. बता दें कि 19 फरवरी को संभल में कल्कि मंदिर का शिलान्यास होगा. वहीं पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम न्योता को स्वीकार किया और इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया.
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि, 'आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम.' इससे पहले कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए निमंत्रण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को आयोजित 'श्री कल्कि धाम' के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र 'भाव' को स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.
यूपी में बन रहा मंदिर
गौरतलब है कि संभल जिले के ऐचौड़ा कंबोह गांव में हर साल कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जाता है. 5 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश भर के तमाम साधु संत और राजनीतिक दल से जुड़े नेता शिरकत करते हैं. कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात आचार्य प्रमोद कृष्णम इस महोत्सव का आयोजन करते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT