चुनावी नतीजों के बाद प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश, जनता से जुड़ने के दिए मंत्र
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार, 1 जून को लखनऊ पहुंचीं. यहां उन्होंने लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ‘नव संकल्प कार्यशाला’ के पहले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार, 1 जून को लखनऊ पहुंचीं. यहां उन्होंने लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ‘नव संकल्प कार्यशाला’ के पहले दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी के साथ विधायक अनुराधा मिश्रा मोना समेत पार्टी ने अन्य नेता मौजूद रहे. प्रियंका ने हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं में नया जोश भरा और उन्हें जमीन पर जाकर जनता से जुड़ने के कई मंत्र दिए. साथ ही प्रियंका ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने सबसे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से आप लोग लड़ें और मेहनत किए उसे पूरे देश ने देखा, नतीजे चाहे जो भी रहे हों. काई यह नहीं कह सकता है कि यूपी का कार्यकर्ता, नेता लड़ा नहीं.
प्रियंका ने कहा कि हम जी जान से लड़ने के बावजूद बुरी तरह हारे. इस सच्चाई से हम पीछे हट नहीं सकते. उन्होंने यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का जिक्र कर कहा कि वह भी चुनाव जी जान से लड़ें.
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला बढ़ाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“जो यहां बैठा है वही लड़ने वाला है. अगर आज आप यहां बैठे हैं तो मतलब है कि आप चुनाव परिणाम से निराश नहीं हुए हैं. आप वह हैं जो संकल्प ले रहे हैं कि आप और जोरदार लड़ाई लड़ेंगे. कितनी भी मुश्किल परिस्थितियां थीं, मगर आप अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ खड़े रहें और यही आपकी बड़ी उपलब्धि है.”
प्रियंका गांधी
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “हमने युवाओं, बेरोजगारी की बात की. लेकिन कहीं न कहीं जो भी हमने किया है वो काफी नहीं था. हमें यह समझना पड़ेगा कि हमें बहुत ज्यादा गहराई से काम करना पड़ेगा.”
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव ने कहा,
“हम जनता से नहीं जुड़े पाए और यही हम चूक रहे हैं. जनता से संवाद और संपर्क हम ठीक से नहीं बना पा रहे हैं. जब हम लोगों के पास जाएंगे, अपनी बात कहेंगे और उनकी सुनेंगे तब हमारा दायरा बढ़ेगा. हमें गांव-गांव, घर-घर पहुंचना पड़ेगा. पिछले चुनावों में हमने काफी मेहनत की है. हमने जितना काम किया उससे दोगुना काम अभी करना है.”
प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने कहा, “देश की जिस आजादी के लिए महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, पटेल…सब कांग्रेस के नेता लड़े. उस देश की विचारधारा अलग थी. आज भाजपा की विचारधारा अलग है और भाजपा अपनी विचारधारा घर-घर में पहुंचा रही है, लेकिन हम नहीं ले जा पा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें मजूबत होना पड़ेगा और अपनी विचारधारा को ठीक से समझना पड़ेगा कि हम किसके लिए लड़ रहे हैं. अपने लिए नहीं, हम इस देश के लिए लड़ रहे हैं. हम इस देश के नौजवान के लिए लड़ रहे हैं, जिसको गुमराह किया जा रहा है. जिसे ये धर्म और जाति में बंटने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन यह नहीं कहा जा रहा कि तुम्हें नौकरी कहां से मिलेगी?”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में ही यूपी के बच्चों को रोजगार नहीं मिलता. उन्हें बड़े-बड़े शहरों में पलायन करना पड़ता है. महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज टमाटर, प्याज, सब्जी, गैस, तेल कुछ भी सही दाम पर नहीं मिल रहा है. इससे किसान, युवा और महिलाएं परेशान हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा कि आप जानते हैं कि हमारा रास्ता कितना मुश्किल है, लेकिन हम थक नहीं सकते हैं और डर नहीं सकते. हमें उस रास्ते पर चलना होगा. खुद को दुरुस्त करना होगा. जो गलतियां हमसे हुईं, उसको सुधारना होगा. उन्होंने कहा कि यूपी का विधानसभा चुनाव हम यह जानते हुए लड़े थे कि परिस्थितियां बहुत मुश्किल हैं, लेकिन हम पीछे नहीं हटें.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “आज से हम सब से बातें करना शुरू करेंगे. जो-जो उम्मीदवार थे, जो जिले के अध्यक्ष थे. जो पदाधिकारी हैं. हम सबसे बात करेंगे. कौन-कौन कहां-कहां काम कर रहा था? कौन नहीं कर रहा था? इसका मूल्यांकन करेंगे.” उन्होंने कहा कि मैं खुद का भी मूल्यांकन करूंगी, ताकि आगे का जो रास्ता है उसपर हम चल पाए.
प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ UP विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की
ADVERTISEMENT