ओवैसी एसपी के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 नवंबर को कहा है कि अगर संकट की साथी बीजेपी है तो वोट पाने की अधिकारी भी बीजेपी है. इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया है.

बीजेपी उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी के बयान ट्वीट किए हैं, जिनके मुताबिक उन्होंने कहा है,

  • ”पहले बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता कहता था- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री जी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”कोरोना काल में निशुल्क टेस्ट, निशुल्क इलाज, हर गरीब को निशुल्क अनाज और निशुल्क टीका देने की व्यवस्था हुई. आज उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाई जा चुकी है. यह सब प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हो रहा है.”

  • ”संकट की साथी जब बीजेपी है तो वोट पाने की अधिकारी भी बीजेपी है.”

  • ADVERTISEMENT

    सीएम योगी ने कहा, ”प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, आज मैं चेतावनी दूंगा, उस व्यक्ति को जो CAA के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है.”

    उन्होंने कहा, ”मैं चचाजान और अब्बाजान के इन अनुयायियों से कहूंगा कि वे सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है”

    सीएम योगी ने कानपुर में आरोप लगाया कि आज ओवैसी एसपी के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है.

    ADVERTISEMENT

    यूपी में कुछ बड़ा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी? कहा- ‘यहीं पर बनेगा शाहीनबाग, इंशाल्लाह’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT