‘या तो दें नहीं तो…’ काशी ज्ञानवापी और मथुरा जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
UP News: मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद जारी है. हिंदू संगठनों का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी तो वहीं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के स्थान पर स्थित केशवदेव मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद का निर्माण कर दिया गया. हिंदू संगठनों का दावा है कि मुगल काल में औरंगज़ेब ने ये काम किए. बता दें कि काशी और मथुरा का केस कोर्ट में चल रहा है और वहां हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने हैं.
इसी बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इन मुद्दों पर बड़ा बयान सामने आया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि काशी और मथुरा में मंदिर बने, ये योगी सरकार की कितनी बड़ी प्राथमिकता है? सीएम योगी ने इस सवाल का जो जवाब दिया है, अब उसकी खूब चर्चा हो रही है.
काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण को लेकर ये बोले योगी
सीएम योगी ने कहा, मंदिर बनाना सरकार की प्राथमिकता नहीं होती है. आज देश विकास के बारे में सोच रहा है. विकास स्थाई सौहार्द से होगा. ताली एक हाथ से नहीं बजती है. सीएम योगी ने आगे कहा, एक-दूसरे की आस्थाओं को सम्मान देना होगा और सम्मान आप तभी दे पाएंगे जब आस्था के इन प्रतीकों को सम्मान सहित या तो दें, नहीं तो फिर फैसला भी होगा.
यह भी पढ़ें...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, अंत में विजय सत्य की होनी है और धर्म की ही होनी है. बता दें कि सीएम योगी का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा की जा रही है. सीएम योगी के बयान पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल है.