कौन हैं कीर्ति कोल जिनपर सपा ने जताया दोबारा भरोसा, बनाया छानबे उपचुनाव में प्रत्याशी
Chhanbey By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने कीर्ति कोल (Kirti kol) को प्रत्याशी…
ADVERTISEMENT
Chhanbey By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने कीर्ति कोल (Kirti kol) को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने दूसरी बार कीर्ति कोल को छानबे विधान सभा से चुनावी मैदान में उतारा है. छानबे विधानसभा सीट से विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल के निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. ऐसे में सीट रिक्त हो जाने के बाद उपचुनाव को लेकर ऐलान किया गया था.
सपा ने दोबारा जताया भरोसा
मिर्जापुर में छानबे विधानसभा से 2022 के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को टिकट दिया था. मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2022 के चुनाव में कीर्ति कोल 64 हजार 389 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं. बता दें कि अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. छानबे विधान सभा क्षेत्र के पचोखरा की रहने वालीं कीर्ति कोल पूर्व सांसद और छानबे से विधायक रहे भाई लाल कोल कि बेटी हैं. स्नातक के बाद इन्होंने बीएड और एग्रीकल्चर से भी पढ़ाई की थी.
कौन हैं कीर्ति कोल
कीर्ति कोल पिता भाई लाल कोल का निधन के बाद से उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए सियासत में सक्रिय हो गईं. समाजवादी पार्टी ने आदिवासी और दलित बाहुल्य होने के कारण एक बार फिर इस सुरक्षित विधानसभा सीट से कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी नेताओं की बैठक में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट की घोषणा कर दावेदारों को साफ संकेत दे दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कीर्ति कोल ने कहा कि ‘अध्यक्ष जी ने टिकट दे दिया है.’ वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि, ‘समाजवादी पार्टी कि तरफ से छानबे विधानसभा उप चुनाव में कीर्ति कोल पार्टी की प्रत्याशी होंगी. समाजवादी पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल करेगी. इसके लिए कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं.’
ADVERTISEMENT