छानबे उपचुनाव: सुपर फॉर्म में नजर आईं DM दिव्या मित्तल, किसी को लगाई डांट तो किसी को समझाया
Chanbe Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. बता दें…
ADVERTISEMENT
Chanbe Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. बता दें कि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है. वहीं, मतदान के दौरान मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल करनी भावा स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंट्स को बैठे हुए देखा, जिसके चलते उनका गुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया. ये देख कर डीएम ने पूछा कि बूथ के अंदर बैठने की इन्हें परमिशन किसने दी?
डीएम ने दिया ये आदेश
दरअसल, बूथ के अंदर सिर्फ वही बैठ सकते हैं, जिन्हें इलेक्शन कमीशन ने अधिकृत किया है. सवाल पूछने पर डीएम को सही जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने डांट लगाते हुए एजेंट्स को बूथ के बाहर बैठ कर मतदाताओं की पहचान करने का आदेश दिया. फिर आदेश पर बाद में पोलिंग एजेंट्स के लिए बाहर बैठने का इंतेजाम किया गया.
सपा ने लगाए ये आरोप
बता दें कि रामपुर की स्वार और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर लगातार मतदान जारी है. एक तरफ जहां प्रशासन की ओर से चुनाव फेयर करवाने की बात की जा रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से ये आरोप लगाया जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर वोटर्स को वोट देने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं और लिखा है “रामपुर की स्वार विधानसभा के, खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर, समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT