मायावती ने मुस्लिमों को बताया BJP को हराने का ‘फॉर्म्युला’, SP को भी निशाने पर लिया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है.

मंगलवार को बीएसपी चीफ ने दावा किया कि मुस्लिम समाज एसपी को एकतरफा वोट देने की ‘‘अपनी भूल को सुधारे, तभी भाजपा को यहां हराना संभव’’ होगा.

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की. इस भूल को सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है.’’

बता दें कि राज्‍य विधानसभा की 403 सीटों के चुनाव के 10 मार्च को आए परिणाम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 273, सपा गठबंधन को 125, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो सीट मिलीं, जबकि बीएसपी मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती ने डिकोड की यूपी में हार की वजह, कार्यकर्ताओं को बताई ‘राष्ट्रपति’ वाली कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT