‘अदनान खान’ को लेकर अखिलेश यादव पर बीजेपी ने बोल दिया हमला, कौन हैं ये? जानें पूरा मामला
यूपी चुनाव 2022 के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर हमला और तीखा होता जा रहा है. ताजा मामला…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव 2022 के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर हमला और तीखा होता जा रहा है. ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच का है. बीजेपी ने किसी ‘अदनान खान’ नाम के शख्स को लेकर अखिलेश यादव और एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसकी शुरुआत यूपी बीजेपी के एक ट्वीट से हुई है.
क्या है ‘अदनान खान’ से जुड़ा मामला?
यूपी बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार, 23 अक्टूबर को एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में किसी ‘अदनान खान’ नाम के शख्स की कथित फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया गया है. साथ में उनकी तस्वीर भी दी हुई है, जिसमें उन्हें अखिलेश यादव संग खड़ा देखा जा सकता है.
स्क्रीनशॉट में जो फेसबुक पोस्ट लगाई गई है, उसमें एक खास धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी दिखाई दे रही हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि अदनान खान नाम के शख्स ने यह आपत्तिजनक पोस्ट की है और वह अंबेडकरनगर के टांडा विधानसभा से एसपी के यूथ विंग के अध्यक्ष हैं. बीजेपी के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
अखिलेश यादव के संरक्षण में सपाई हिंदुओं को धमकी दे रहा है।
लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि
यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं। pic.twitter.com/PHomomvuXG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 23, 2021
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस कथित फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘अदनान खान, सपा यूथ विंग टांडा विधानसभा का अध्यक्ष है… समाजवादी पार्टी की फैक्टरी में तैयार होने वाले ऐसे तत्वों को याद रखना चाहिए कि योगी सरकार में यदि नफरत फैलाओगे तो हवालात की हवा के साथ-साथ कोई कड़वी दवा भी खानी पड़ सकती है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अदनान खान, सपा यूथ विंग
टांडा विधानसभा का अध्यक्ष है…समाजवादी पार्टी की फैक्टरी में तैयार होने वाले ऐसे तत्वों को याद रखना चाहिए कि योगी सरकार में यदि नफरत फैलाओगे तो हवालात की हवा के साथ-साथ कोई कड़वी दवा भी खानी पड़ सकती है। pic.twitter.com/0CUule150G
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) October 23, 2021
स्वतंत्र देव सिंह के अलावा बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी कथित वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया है. उन्होंने भी अदनान खान का नाम लेकर अखिलेश और समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश की है.
अंबेडकरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले अदनान खान अंबेडकरनगर के टांडा से एसपी यूथ विंग के नेता हैं. लोगों ने इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर टैग कर अंबेडकरनगर पुलिस से जवाब मांगा है. अंबेडकरनगर पुलिस की तरफ से इससे जुड़े ट्वीट्स में आकर रिप्लाई में बताया गया है कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT