बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए निजी बिल दिया
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी ने किसानों की मांग को एक बार फिर अपना समर्थन देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी ने किसानों की मांग को एक बार फिर अपना समर्थन देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग करने वाला एक निजी बिल रखा है.
‘द फार्मर्स राइट टू गारंटीड मिनिमम सपोर्ट प्राइस रिएलाइजेशन ऑफ एग्री प्रोड्यूस बिल 2021’ नामक बिल का मकसद 22 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी प्रदान करवाना है, जिसे उत्पादन की व्यापक लागत पर 50 प्रतिशत के लाभांश पर निर्धारित किया जाना चाहिए.
India's farmers & her governments have long debated the agricultural crisis,in & out of commissions.The time has come for an MSP law.I’ve created & submitted to parliament what I believe to be an actionable piece of legislation.I welcome any critique of it.https://t.co/oUCRSNW0Te pic.twitter.com/BiX2AGoED4
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 12, 2021
गांधी ने संसद में बिल जमा करा दिया है लेकिन इसे पेश किया जाना बाकी है. विधेयक में इस बात की व्यवस्था है कि एमएसपी से कम कीमत हासिल करने वाला कोई भी किसान प्राप्त मूल्य और गारंटी शुदा एमएसपी के बीच मूल्य के अंतर के बराबर मुआवजे का हकदार होगा.
बच्चे को गोद में लिए शख्स पर लाठीचार्ज, वरुण गांधी, यूपी कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT