यूपी में बीजेपी 14 सीट पर मान रही है खुद को कमजोर! 2024 के लिए बनाया गया खास प्लान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Modi_Yogi-640x361
Modi_Yogi-640x361
social share
google news

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की ओर फिर एक बार अपना फोकस कर लिया है. इसकी वजह सीधे तौर पर यही है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और जो पार्टी इन सीटों पर सबसे ज्यादा कब्जा करेगी, उसकी राह दिल्ली में सत्ता पाने के लिए आसान हो जाएगी. इसलिए भाजपा ने देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 64 सीटों पर फतह हासिल की थी. वहीं, तब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हिस्से में 10, समाजवादी पार्टी (सपा) के खाते में 5 और कांग्रेस की झोली में एक सीट आई थी.

भाजपा ने यूपी के लिए बनाया ये प्लान

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 16 सीटों पर हार मिली थी. मगर बाद में हुए दो उपचुनाव (रामपुर और आजमगढ़) में भाजपा ने जीत हासिल की. इस हिसाब से यूपी में अब 14 ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा को जीत नहीं मिली है. भाजपा ने अब इन्हीं 14 सीटों को चिह्नित कर अपनी तैयारी तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने 14 सीटों पर आक्रामक रूप से प्रचार-प्रसार करेगी.

इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा?

मिशन 2024 को लेकर एक्शन मोड में आई भाजपा की नजर अब 50% वोट शेयर पर है. भाजपा ने 2019 में 543 में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा का जोश हाई है. खबर है कि भाजपा इस बार 2019 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

इन कैंडिडेट्स को मिलेगी पहले टिकट

माना जा रहा है कि भाजपा अपनी शुरुआती सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम की घोषणा कर सकती है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी भाजपा ने पहली सूची में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नामों की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT