चाचा शिवपाल के रास्ते वापसी का राह देख रही हैं अपर्णा यादव? इस मुलाकात से लगने लगे बड़े कयास
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी और मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की. वहीं अपर्णा यादव के शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के बाद चर्चाओं के बाजार भी गर्म हो गए कि यादव परिवार की छोटी बहू चाचा के रास्ते सपा में फिर से वापसी का रास्ता तलाश रही हैं.
अब तक नहीं मिली है कोई जिम्मेदारी
बता दें कि हाल ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा के लिए अपने सात उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें अपर्णा यादव का नाम शामिल नहीं था. वहीं ऐसी चर्चा थी कि अपर्णा यादव को भाजपा राज्यसभा भेज सकती है पर ऐसा हुआ नहीं. गौरतलब है कि अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा मुखिया और रिश्ते में जेठ अखिलेश यादव से बग़ावत करके भाजपा का दामन थामा था. इसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. विधानसभा में किसी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का अनुमान भी धरा रह गया और उन्हें चुनाव नहीं लड़ाया गया.
दिल्ली तक भी लग चुकी है हाजरी
हालांकि इस बारे में सवाल पूछे जाने पर अपर्णा अक्सर यह कहती रही हैं कि वह पार्टी के संगठन के लिए काम कर रही हैं और पार्टी उनके लिए जरुर कुछ न कुछ सोच रही होगी. वहीं पिछले साल उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में भी मुलाकात की थी. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से कोई खास संकेत नहीं मिले हैं. वहीं भाजपा ने राज्यसभा में अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया तो उसमें से अपर्णा यादव का नाम नहीं शामिल था.