कल से दो दिन के UP दौरे पर होंगे नड्डा, बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को करेंगे संबोधित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस बीच वह गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा नड्डा कानपुर में क्षेत्रीय बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही सात जिलों के जिला कार्यालयों का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. रविवार को बीजेपी मुख्यालय से जारी बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान के मुताबिक, नड्डा 22 नवंबर, सोमवार को दोपहर सवा 12 बजे गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्‍याण की मंगलकामना के साथ पूजा अर्चना करेंगे. दोपहर तीन बजे वह सर्किट हाउस के पास चंपा देवी पार्क में गोरखपुर के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जबकि शाम साढ़े चार बजे गोरखपुर हवाई अड्डे के पास वनटांगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे.

बयान में बताया गया है कि नड्डा सोमवार की शाम को ही सवा छह बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेंगे. उनका रात्रि प्रवास लखनऊ में होगा.

मंगलवार, 23 नवंबर को वह सुबह सवा 11 बजे सब्जी मंडी, किदवई नगर, कानपुर में बाबा नामदेव गुरुद्वारा में मत्‍था टेकेंगे और इसके बाद साकेत नगर कानपुर में के क्षेत्रीय बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही सात जिला कार्यालयों का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

बीजेपी मुख्यालय से जारी बयान में यह भी बताया गया है कि दोपहर दो बजे रेलवे मैदान, निराला नगर में कानपुर के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी नड्डा संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब अखिलेश पर BJP का तंज, वीडियो पोस्ट कर कहा- ‘पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT