एक मंच पर दिख सकते हैं अमित शाह, मांझी, संजय निषाद समेत NDA के बड़े नेता, जानिए क्या है वजह?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amit Shah: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बड़ी तस्वीर देखने को मिल सकती है. दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ से एनडीए का एजेंडा सेट कर सकते हैं. इस दौरान एनडीए का छोटा रूप भी दिखाई दे सकता है.

बता दें कि आज सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती है. अपना दल एस यानी अनुप्रिया पटेल की पार्टी सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती मना रही है. इस कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे. यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहा है. 

एनडीए नेता एक मंच पर हो सकते हैं मौजूद

बता दें कि अनुप्रिया पटेल की पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को भी बुलाया गया है. इसी के साथ ही एनडीए में शामिल बिहार की हम पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी, रामदास आठवले, निषाद पार्टी के संजय निषाद जैसे एनडीए सहयोगी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. अपना दल (एस) की तरफ से सभी को कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2024 का हो सकता है एडेंडा सेट

माना जा रहा है कि सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती का दिन अमित शाह ने बहुत सोच समझकर चुना है. इसके जरिए भाजपा कई सियासी संदेश देना चाहती है और साल 2024 में होने वाले आम चुनाव का एजेंडा भी सेट करना चाहती है. भाजपा इस मौके पर संदेश देना चाहती है कि भाजपा पिछड़ों की असल हितैषी है और वह छोटे दलों को साथ लेकर चलती है. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ऐसे नेता हैं, जो एनडीए की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर, चिराग पासवान और मुकेश सहनी की पार्टी आने वाले समय में एनडीए में शामिल हो सकती है.

ADVERTISEMENT

सपा के दफ्तर में पल्लवी पटेल संभालेंगी मौर्चा 

दूसरी तरफ अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगी. इस दौरान सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर जातिय जनगणना पर चर्चा की जाएगी. 

अमित शाह के कार्यक्रम की वजह से रद्द हुआ अपना दल कमेरावादी

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने को लेकर अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल आमने-सामने आ चुकी हैं. दरअसल प्रशासन ने अमित शाह का कार्यक्रम होने की वजह से अपना दल कमेरावादी के कार्यक्रम को वहां रद्द कर दिया था. इसका पल्लवी पटेल की तरफ से विरोध किया गया था. अब कमेरावादी के कार्यक्रम को सपा दफ्तर में शिफ्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि पल्लवी पटेल भले ही अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता हो, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के टिकट से विधायक हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT