‘चमचा युग’ में अंबेडकर के मिशन पर डटे रहना बहुत बड़ी बात है: मायावती

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा ‘चमचा युग’ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन पर डटे रहना बहुत बड़ी बात है, मगर बीएसपी अपने आंदोलन के दम पर इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है.

मायावती ने बीएसपी संस्थापक कांशीराम की जयंती पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

उन्होंने बाद में जारी बयान में कहा कि देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित वर्गों को लाचारी की जिंदगी से निकाल कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के बीएसपी के संघर्ष के दृढ़ संकल्प के साथ लगातार डटे रहना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती ने कहा, ”वास्तव में वर्तमान में जारी चमचा युग में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर मिशन पर अपने खून पसीने से अर्जित धन के बल पर डटे रहना कोई मामूली बात नहीं, बल्कि यह बड़ी बात है जो बहुजन समाज के आंदोलन की ही देन है और इसके बल पर ही बीएसपी ने खासकर उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक सफलताएं भी अर्जित की हैं. आगे भी हमें हर हाल में अपने उसूलों के साथ संघर्ष में लगातार डटे रहना है.”

बीएसपी चीफ ने कहा कि कांशीराम ने अंबेडकर के आत्म सम्मान और स्वाभिमान के मानवतावादी अभियान को जीवंत बनाने के लिए पूरी जिंदगी कड़ा संघर्ष किया एवं कई कुर्बानियां दीं. उन्होंने कहा कि इसके बल पर बीएसपी ने काफी सफलता अर्जित की और देश की राजनीति को नया आयाम दिया.

UP चुनाव: राजभर ने लगाया BJP और BSP में मिलीभगत का आरोप, कहा- ‘सबूत भी दे सकता हूं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT