टीईटी पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ था, मेरे पास रिकॉर्ड है: चंद्रशेखर आजाद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उन्नाव पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जिले स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकताओं से मुलाकात की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को आगे बढ़ाने और हर बूथ को मजबूत बनाने के निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने यूपी टीईटी के पेपर लीक होने को लेकर कहा कि पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ था, मेरे पास रिकॉर्ड है कि पेपर 27 तारीख को लीक हुआ था. जिस जिले में हुआ, उस जिले का नाम भी सामने नहीं आया. पेपर लीक होने की जानकारी सुबह 10:30 बजे क्यों दी गई.

चंद्रशेखर ने कहा कि पेपर सरकार के चहेते लोगों, मंत्रियों, अधिकारियों ने लीक कराया, जो अपने चहेते लोगों को नौकरी देना चाहते हैं. चुनाव में किस तरह से वोट लूटा जाए उसका प्रबंध कर रहे हैं.

चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा. हालांकि, बाकी चार स्टेट में चुनाव हैं, उन पर भी चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए पार्टी गठबंधन करेगी.

प्रयागराज हत्याकांड का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज में एक बच्ची और उसकी मां की रेप करके हत्या होती है. उसके पिता, उसके भाई की हत्या होती है. आज आजमगढ़ में क्या हुआ, तो यही रामराज है, जिसमें दलित, पिछड़ों की बहन-बेटियों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी केस: चंद्रशेखर आजाद बोले- यूपी पुलिस प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगे मजबूर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT