वायरल लेटर पर BJP विधायक रवींद्र नाथ बोले- ‘मेरे इस्तीफे की गलत खबर फैलाई जा रही’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर भदोही के बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफा देने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, त्रिपाठी का कहना कि इस बारे में गलत खबर फैलाई जा रही है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”विपक्षी पार्टियों या कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा हमारे लेटर पैड को स्कैन करके उस पर कूट रचित तरीके से गलत अफवाह फैला रहे हैं जिसका मैं खंडन करता हूं. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.”

इस बीच, विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने ‘इस्तीफे का फर्जी लेटर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विधायक ने भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखे लेटर में कहा था, “सादर अवगत कराना है कि मेरे लेटर पैड का साजिश के तहत दुरुपयोग करते हुए किसी व्यक्ति के द्वारा समाज में भ्रामक और गलत भ्रांति फैलाने के मकसद से गलत सूचना टाइप कराकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है. इस सूचना से मेरा कोई संबंध या सरोकार नहीं है. ऐसी भ्रामक खबर से जनपद और प्रदेश में हमारी छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. अतः ऐसी स्थिति में वायरल करने वाले व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का कष्ट करें.”

अब दारा सिंह ने दिया योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, अखिलेश ने किया ‘SP में स्वागत’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT