अपना बाप सभी को अच्छा लगता है… रेड और INDIA पर सवाल हुए तो अपने अंदाज में आजम ये बोले

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान (Azam Khan) ने इशारों ही इशारों में भाजपा पर बड़ा हमला किया है. आजम खान शुक्रवार को सैफई में सपा नेता रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए किए गए कार्यक्रम में पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और शांति हवन के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर की जा रही कार्रवाई पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

आजम खान ने कही ये बात

सपा नेता आजम खान से सवाल पूछा गया क्या इंडिया गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है और इंडिया नाम को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ हैतो उन्होंने इस? का जवाब अपने ही अंदाज में दिया. इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा कि, ‘अपनी औलाद सबको अच्छी लगती है. ‌अपना बाप सबको अच्छा लगता है, किराए का बाप नहीं आता है. इंडिया वालों को इंडिया अच्छा लगेगा. जिन्हें इंडिया अच्छा नहीं लगेगा. उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी है.’

नाम बदलने को लेकर कही ये बात

वहीं आजम खान ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के नाम बदले जाने को लेकर कहा कि अभी यूपी के लाखों के नाम बदले गए हैं मेरा नाम तो नहीं बदल गया. बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सफाई पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रामगोपाल यादव के भाई को नम आंखों से याद किया. शांति हवन के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT