मिल्कीपुर उपचुनाव में बेटे अजीत की हार पर आया अवधेश प्रसाद का रिएक्शन, ये बोल चौंकाया

यूपी तक

UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव में बेटे अजीत प्रसाद की हार पर अवधेश प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Ajit Prasad, Awadhesh Prasad, Awadhesh Prasad News, Milkipur, milkipur by election, milkipur up chunav, UP Politics, UP News
सपा सांसद अवधेश प्रसाद- फाइल फोटो
social share
google news

UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है. फैजाबाद-अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा है. ये हार सपा को तब मिली है, जब खुद सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वहां जनसभा को संबोधित और रोड शो किया. 

जिस अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अवधेश प्रसाद खुद 2022 में विधायक बने थे, फिर अयोध्या-फैजाबाद से साल 2024 में सांसद बनने के बाद अब यानी 2025 में हुए उसी मिल्कीपुर के उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को हार का सामना करना पड़ गया. भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 60 हजार से अधिक वोटों से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हरा दिया.

अब बेटे की हार पर अवधेश प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है. जहां एक तरफ सपा ने हार का जिम्मेदार चुनाव आयोग और अधिकारियों को ठहराया है तो दूसरी तरफ अवधेश प्रसाद ने जनता का फैसाल विनम्रता से स्वीकार किया है. 

यह भी पढ़ें...

बेटे अजीत की हार पर ये बोले अवधेश प्रसाद

अयोध्या-फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, जनादेश स्वीकार हैं. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा दिया गया जनादेश विनम्रता से स्वीकार करता हूं. चुनाव के दौरान पूरी ऊर्जा से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं व आमजन ने जो सहयोग किया उसके लिए आभार. मिल्कीपुर की जनता के साथ सुख, दुःख में खड़े रहेंगे.

आपको बता दें कि मिल्कीपुर में भाजपा को 145893 वोट तो सपा को 84254 वोट मिले. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं. ऐसे में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने यह चुनाव 61,710 वोटों के अंतर से जीत लिया है.

    follow whatsapp