BJP के बाद अब अपना दल-सोनेलाल के दो विधायकों ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत आठ विधायकों के बाद अब उसके सहयोगी अपना दल-सोनेलाल के भी दो विधायकों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल-सोनेलाल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जबकि प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से इसी पार्टी के विधायक आर के वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.

सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल-सोनेलाल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंह ने बताया कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया.

सिंह के शोहरतगढ़ सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. इस बीच, प्रतापगढ़ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक विश्वनाथगंज सीट से अपना दल-सोनेलाल के विधायक आर के वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे देंगे. पार्टी छोड़ने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में शुक्रवार को ही स्पष्ट करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी व पार्टी के पांच अन्य विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

अपना दल-सोनेलाल ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था. उसने 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें से नौ पर उसे जीत हासिल हुई थी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT