BJP संग जाने की चर्चाओं के बीच जयंत चौधरी ने कसा तंज, बता दिया कि कहां हुई ‘खास बैठक’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

राज्यसभा में 'दिल्ली सर्विस बिल' पर जयंत चौधरी के वोट नहीं देने के ये हैं सियासी मायने
राज्यसभा में 'दिल्ली सर्विस बिल' पर जयंत चौधरी के वोट नहीं देने के ये हैं सियासी मायने
social share
google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश की सियासी फिजाओं में इस वक्त एक बड़ा सवाल तैर रहा है. सवाल यह कि क्या राष्ट्रीय लोकदल (RLD) चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी गठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी के खेमे में शामिल हो जाएंगे. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कुछेक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक केंद्रीय मंत्री संग जयंत चौधरी की दो घंटे की एक कथित बैठक हुई है. हालांकि जयंत चौधरी इस तरह के दावों को पूरी तरह नकारते नजर आ रहे हैं. खासकर बैठक वाली बात पर जयंत चौधरी ने तंज भी कसा है.

जयंत चौधरी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट का हिंदी तर्जुमा करें, तो इसमें लिखा है, ‘मैंने अपने दो घंटे की बैठक का metascape में आनंद उठाया.’ जाहिर तौर पर जयंत चौधरी केंद्रीय मंत्री संग अपनी कथित बैठक को खारिज कर रहे हैं और इस दावे पर तंज कस रहे हैं. जयंत चौधरी के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यूपी Tak से बोले जयंत- क्या आप चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं’?

असल में यूपी Tak ने भी जयंत चौधरी से इस संबंध में बात की. जयंत चौधरी से जब सवाल हुआ कि बीजेपी संग नजदीकियों की कथित चर्चाओं पर आपका क्या जवाब है, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आप चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं? बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता.’ रालोद प्रमुख ने साफ कहा है कि वह विपक्ष में ही रहेंगे और विपक्षी एकता वाली अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिसके साथ हूं, उसके साथ ही रहूंगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के रामदस आठवले जैसे नेताओं ने दावा किया था कि जयंत बीजेपी के साथ जा सकते हैं. जयंत ने इन्हीं दावों को खारिज करते हुए कहा कि दूसरे नेताओं के चाहने से कुछ नहीं होता. जयंत ने यहां तक कहा कि वह एक लड़ाई लड़ रहे हैं और विपक्ष की अगली बैठक में शिरकत करेंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT