सपा MLA राकेश प्रताप सिंह ने जिस BJP प्रत्याशी के पति को पीटा वह कैमरे के सामने हुईं भावुक

अभिषेक त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव, उपचुनाव की वोटिंग के बीच नेताओं के अंदर की भावनाएं इतनी उबाल पर हैं कि मारपीट भी खूब हो रही है. शायद चिलचिलाती गर्मी का असर है कि नेता एक दूसरे पर ही गर्मी उतारते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला अमेठी में, जब गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह एक बीजेपी प्रत्याशी के पति संग मारपीट करते नजर आए.

मामला अमेठी की गौरीगंज कोतवाली का है, जहां पुलिस भी इस मारपीट को रोकने में नाकाम साबित रही. अब खुद वह महिला बीजेपी प्रत्याशी सामने आई हैं.

बीजेपी ने यहां से नगरपालिका अध्यक्ष के लिए रश्मि सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह संग ही मारपीट हुई है. वायरल वीडियो में विधायक और उनके समर्थकों को दीपक सिंह को पीटते देखा जा सकता है. हालांकि, विधायक का आरोप है कि पहले उनके संग मारपीट हुई, भाई को मारा गया, हत्या का प्रयास हुआ, गाली दी गई तब उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पति की हुई पिटाई तो बीजेपी प्रत्याशी हुईं भावुक

इधर पति संग मारपीट की खबर के बीच बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंचीं. यहां वह अपने पति से मिलकर भावुक नजर आईं. रश्मि सिंह ने विधायक और उनके सहयोगियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी गुहार लगाई.

उधर, बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपक सिंह का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. विधायक राकेश प्रताप सिंह ने यूपी तक से बातचीत के दौरान अपनी सफाई पेश की है. विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल करते हुए आरोप लगाया है कि हमारे कार्यकर्ताओं की लगातार पिटाई हो रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में अमेठी के एसपी डॉ इलामारन ने बताया कि गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के पास धरने पर बैठे थे. इसी बीच बुधवार को विरोधी पक्ष भी थाने पर आ गया. इस बीच में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. कुछ लोगों को चोट आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति बहाल की. चोटिल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT