सपा MLA राकेश सिंह ने जिसे पीटा वह कभी था उनका खास, रुपये-पैसे से लेकर सारे राज खोल गया?
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई. आपको बता दें कि यहां गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी…
ADVERTISEMENT
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई. आपको बता दें कि यहां गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगरपालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है और लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को गौरीगंज नगरपालिका सीट पर मतदान चल रहा है और इस बीच दीपक सिंह से यूपी तक ने कल की घटना को लेकर खास बातचीत की है. दीपक सिंह ने कहा है कि उनकी पत्नी की इस चुनाव में जीत होगी और इसी को लेकर सपा विधायक राकेश सिंह परेशान हैं.
दीपक सिंह ने कहा, “अगर ये थाने के अंदर गुंडागर्दी कर रहे हैं, बाहर इनका रूप कितना घिनौना होगा? सब कुछ इनको चाहिए, इनके पास ब्लॉक प्रमुखी है, ये विधायक हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. और तो और ये प्रधानी का चुनाव भी लड़ाते हैं. आज ये 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति को अर्जित कर चुके हैं. मैं
इनके कृत्य आपके सामने लेकर आऊंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं कहता हूं मेरे विधायक जी से संबंध बहुत अच्छे थे. क्या मैं राजनीति नहीं कर सकता? क्या मैं गुलामी करूं, ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने जो कृत्या थाने के अंदर किया है, वो निहायती निंदनीय है. आज वोटिंग हो रही है, मैं कह रहा हूं इनका चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा, ये इर्द-गिर्द नहीं दिखेंगे.”
दीपक सिंह ने कहा, “मेरे खिलाफ कोई हीनियस क्राइम नहीं है. जो आरोप हैं सब निराधार हैं. 6 पहले मैंने इनका साथ छोड़ दिया था, तब से मेरे खिलाफ एक भी एनसीआर दर्ज नहीं हुई है.”
दीपक सिंह ने कहा कि उन्हें प्रशासन और सरकार पर पूरा विश्वास है और विधायक राकेश सिंह की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है सपा विधायक का आरोप?
दरअसल, सपा विधायक राकेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर शाम को अलीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे. उनका आरोप है कि दीपक सिंह ने उनके भाई उमेश सिंह के वाहन चालक मोहम्मद शमीम को मंगलवार सुबह जान से मारने की धमकी दी थी. सपा विधायक ने दावा किया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ADVERTISEMENT