सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे अखिलेश यादव, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव बोले- ये लड़ाई लंबी, BJP जैसी बड़ी पार्टी से लड़ना है तो बहुत तैयारी करनी होगी
अखिलेश यादव बोले- ये लड़ाई लंबी, BJP जैसी बड़ी पार्टी से लड़ना है तो बहुत तैयारी करनी होगी
social share
google news

भीषण ठंड में भी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यूपी की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव की कवायद शुरू कर दी है. अखिलेश यादव ने सभी जिला प्रमुखों को सीटवार जानकारी के काम पर लगा दिया है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

इंडिया गठबंधन में शामिल सपा चीफ अखिलेश यादव यूपी में सीट बंटवारे के मुद्दे पर सोमवार को पार्टी के नेताओं के साथ मंथन कर सकते हैं. अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने व प्रत्याशियों के चयन से पहले अपने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करने जा रहे हैं.

बैठकों का दौर आठ जनवरी से शुरू होगा. पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आने को कहा है. बैठकें 8, 9 और 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होंगी.

महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक आठ जनवरी यानी कल होगी. इसी तरह 9 जनवरी को सभी विधायकों और 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बुलाया गया है. 11 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों की बैठक होगी.

बैठक में अखिलेश यादव चुनाव प्रचार अभियान, बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची दुरुस्त करवाने, पीडीए का प्रचार करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के घटक दलों को दी जाने वाली सीटों के बारे में भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के भी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सूर्य उत्तरायण होते ही (मकर संक्रांति) निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ इंडिया गठबंधन में है. इंडिया गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इसपर जल्द फैसला लिया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT