अखिलेश यादव का तंज, ‘इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने यूपी आया, हार के डर से डलवा रहे छापा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय समेत अन्य करीबियों पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि जैसे ही चुनाव करीब आया है, इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने यूपी आ गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर चल पड़ी है और चुनाव में हार को देखते हुए इमकम टैक्स, ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश कर रही है.

आपको बता दें कि शनिवार, 18 दिसंबर को मऊ में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. इसके अलावा, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव के घर भी इनकम टैक्स ने शनिवार को छापा मारा. बता दें कि मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं. मिली.

अखिलेश यादव ने रायबरेली में अपनी यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस छापेमारी पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे बीजेपी को हार सताएगी, दिल्ली से बड़े बड़े नेता यहां आएंगे. कोई बड़ा नेता बचेगा नहीं जो यूपी न आए. अभी तक इंतजार था कि इनकम टैक्स कब आएगा. ईडी आएगा, सीबीआई आएगी, न जाने कौन कौन सी संस्थाएं आएंगी, अफवाहें फैलाई जाएंगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘राजीव राय हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. आज उनपर भी छापा मार दिया. आखिरकार चुनाव से पहले ही क्यों, एक महीना पहले क्यों नहीं. लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया है, ये डिपार्टमेंट भी चुनाव लड़ने यूपी आ गया है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते चल रही है. कांग्रेस के समय में भी इन्हीं संस्थाओं की मदद से डराया जाता था.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT