अखिलेश बोले- जो चुनावी नतीजे आए उससे और मजबूत होगा INDIA गठबंधन, BJP के लिए बताई चिंता की बात
Uttar Pradesh News : पांच राज्यों के चुनाव में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई कांग्रेस के लिए अब इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी INDIA…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : पांच राज्यों के चुनाव में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई कांग्रेस के लिए अब इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी INDIA गठबंधन भी चुनौती है. INDIA अलायंस के प्रमुख नेताओं की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक टालनी पड़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव जैसे नेताओं की ओर से खबरें आईं कि वह खुद इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. अब जबकि INDIA अलायंस को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, तो इस बीच अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के इस गठबंधन के मजबूत बने रहने की भी बात कही है.
INDIA गठबंधन के लिए कही ये बात
अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि, ‘जो परिणाम आए हैं, आने वाले समय में इससे INDIA गठबंधन और मजबूत होगा. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है. अगर यही चुनाव नतीजे मानके मान लें कि लोग परिवर्तन चाहते हैं. जिन प्रदेशों में सरकार बदली, मध्य प्रदेश के अलावा दिखा कि जनता परिवर्तन चाहती है. बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए कि जो सरकार में है उससे जनता नाराज है. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है और आने वाले समय में भी परिवर्तन के लिए वोट पड़ेगा.’
#WATCH लखनऊ (यूपी): समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जो चुनाव परिणाम आए हैं उससे आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है। अगर यही हम मान ले कि जनता परिवर्तन चाहती थी तो मध्य प्रदेश के अलावा जिन प्रदेशों में सरकार बदली है तो… pic.twitter.com/QGrnHlQoLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
BJP के लिए बताई चिंता की बात
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बैठक 6 दिसंबर को प्रस्तावित थी. फिलहाल यह बैठक स्थगित कर दी गई है. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय के संबद्ध और कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य गुरदीप सप्पल का कहना है कि अब छह दिसंबर की शाम इंडिया गठबंधन के (घटक दलों) के संसदीय दल के नेताओं की ‘समन्वय बैठक’ होगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इंडिया गठबंधन के (घटक दलों) के संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक 6 दिसंबर 2023 को शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के आवास पर होगी. इसके बाद पार्टी अध्यक्षों/ प्रमुख नेताओं की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी के लिए सुविधाजनक तिथि को निर्धारित की जाएगी.’
बैठक के कैंसिल होने की सामने आई ये वजह
कांग्रेस सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के नेता एमके स्टालिन चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है. ऐसे में आगे की तिथि के लिए बैठक को स्थगित किया गया है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT