‘सीएम योगी से सदन में पूछूंगा मैं शूद्र हूं या नहीं?…’, बीजेपी पर हमलावर हुए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मुद्दे पर ही हाल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को विरोध का भी सामना करना पड़ा. वहीं सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सदन में सीएम योगी से सवाल करुंगा कि मैं शूद्र हूं या नहीं? बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी दिलीप यादव की बेटी की शादी में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो योगी हैं और वह ऐसे संस्थान से निकले हैं, जिसका एक इतिहास है. रामचरितमानस पर और खासकर शूद्र पर मैं सीधा मुख्यमंत्री जी से पूछ लूंगा कि हमें सदन में बताएं कि शूद्र कौन-कौन है.
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर खूब कटाक्ष किये. उन्होंने कहा कि मचरितमानस का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) अगर योगी न होते … धार्मिक स्थान से न आए होते तो शायद यह सवाल मैं उनसे न पूछता लेकिन चूंकि वह योगी भी हैं और धार्मिक स्थान से उठकर सदन में आए हैं. इसलिए मैं ये कहूंगा कि वो चौपाई एक बार हमें पढ़कर सुना दो. क्या आप पढ़कर सुना सकते हो मुझे बताओ? मैं मुख्यमंत्री जी से पूछने जा रहा हूं कि मैं शूद्र हूं कि नहीं हूं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि संगठन के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाएंगे. हमें मैनपुरी को ऐतिहासिक जीत मिली और अब हम कोई घर नहीं छोड़ेंगे ,जहां समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा लेकर नहीं जाए.
समाजवादी पार्टी का पिछड़े वर्ग में ज्यादा फोकस है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हर वर्ग में जाएगी. जो काम समाजवादी पार्टी ने करके दिखाया हमें पूरा विश्वास है कि जनता उसे जानेगी. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ में रविवार को खेले गए मैच को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी ने देखा, उस स्टेडियम को बनाने का काम अगर किसी ने किया वह समाजवादी लोगों ने किया. अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो वह दल है जो दूसरों के काम को अपना काम बताती है और जगहों का नाम बदल देती है. इकाना स्टेडियम, भगवान विष्णु के नाम पर बना था. बीजेपी ने उसका भी नाम बदलकर अटल बिहारी रख दिया, लेकिन हमें नाम से कोई दिक्कत नहीं है. वहीं मुलायम सिंह यादव को पदम भूषण दिए जाने पर कहा कि जब लेटर मिल जाएगा तब मैं इस पर जवाब दूंगा.
ADVERTISEMENT