‘नौजवान का गुस्सा इंकलाब लाता है’, अखिलेश ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाते वक्त अचानक एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाते वक्त अचानक एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आने की कोशिश की. उसने काफिले के पीछे दौड़ लगा दी थी. सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस और एसपीजी टीम ने युवक को पीएम के काफिले से 10 फीट दूरी पर युवक को रोक लिया. वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि, ‘जब देश के युवा बेरोज़गार अपनी डिग्री-रिज़ल्ट की फाइल लेकर नौकरी की गुहार लगाने के वास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं, हालात कितने ख़राब हैं और जनआक्रोश किस स्तर पर पहुंच गया है. भाजपा याद रखे नौजवान का ग़ुस्सा इंकलाब बनकर बदलाव लाता है.’ इस ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर निशाना साधा है.
वाराणसी में पीएम मोदी के काफिले के सामने कूदा था युवक
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी. वहीं शाम को एयरपोर्ट जाने वक्त अचानक एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आने की कोशिश की. युवक द्वारा जैसे ही प्रधानमंत्री के काफिले में घुसने की कोशिश की गई पुलिस की निगाह उस पर पड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत युवक को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
युवक के मामले में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में घुसने की कोशिश करने वाले युवक का नाम कृष्ण कुमार है. युवक गाजीपुर का निवासी है, कृष्ण कुमार बीजेपी का वरिष्ठ कार्यकर्ता भी है और मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब है. युवक प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की कोशिश कर रहा था, जो कि प्रधानमंत्री के काफिले से 20 मीटर दूरी पर था. उक्त व्यक्ति कृष्ण कुमार से पूछताछ हो चुकी है.’
युवक के बेरोजगार होने का किया जा रहा था दावा
ऐसा भी दावा किया जा रहा था कि पीएम के काफीले के पीछे दौड़ने वाला युवक नौकरी न मिलने से परेशान है, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया. हांलाकि के पुलिस ने ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है. गाजीपुर का रहने वाले कृष्ण कुमार फिलहाल पुलिस हिरासत में है, जिसके ऊपर धारा 151 लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT