लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ही कर रही सपा में सेंधमारी, अखिलेश ने किया बड़ा खुलासा
Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज दिखे. वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे सपा मुखिया ने बड़ा खुलासा कर दिया. अखिलेश यादव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी उनकी समाजवादी पार्टी में सेंधमारी कर रही है.
"मैं तो कहूंगा कि अच्छा किया काँग्रेस पार्टी ने कि अभी धोखा दे दिया, अगर बाद में धोखा देता उनका दल तो हम कहीं के नहीं बचते…"
मध्य प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'INDIA' को लेकर काँग्रेस पर ज़ाहिर की नाराज़गी।#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #Congress |… pic.twitter.com/wPi1QKGcny
— News Tak (@newstakofficial) November 3, 2023
कांग्रेस कर रही सपा में सेंधमारी
चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ कांग्रेस जो काम कर रही है, उसे मध्यप्रदेश की जनता देख रही है. यहां मध्यप्रदेश की जनता को समझना होगा कि किसकी नीयत में खोट है. धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया है तो यह सब कुछ मध्यप्रदेश की जनता देख रही है और समझ रही है, जो लोकसभा में बीजेपी को हराना चाहते हैं वह इंडिया गठबंधन के साथ रहेगा. इंडिया गठबंधन ही एक ऐसी ताकत है जो एनडीए को हरा पाएगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट पर आम सभा करने पहुंचे थे. जहां पर अखिलेश यादव ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए.
सपा-कांग्रेस में रार
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस पर INDIA अलायंस का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने कहा था कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सपा के साथ बातचीत की गई, प्रस्ताव मांगे गए लेकिन गठबंधन नहीं किया गया. अखिलेश ने बिफर कर यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें पता होता कि राज्यों में गठबंधन की बात नहीं है, तो सपा कांग्रेस संग बैठक करने नहीं जाती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT