सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर में अखिलेश को दिख गई ‘बेमन वाली सियासत’, यूं कसा तंज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर को पीएम मोदी से जुड़ा एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने यूपी की सियासत में चर्चाओं के दौर को…
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर को पीएम मोदी से जुड़ा एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने यूपी की सियासत में चर्चाओं के दौर को तेज कर दिया. अब सियासी चर्चाएं शुरू हुईं, तो समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की एंट्री भी संभावित थी और ऐसा हुआ भी. असल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहे उत्तर प्रदेश में कोई भी नेता सियासत का कोई पल छोड़ना नहीं चाहता और फिलहाल योगी के ट्वीट के मामले में ऐसा ही नजर आ रहा है.
चलिए सबसे पहले आपको सीएम योगी के ट्वीट का किस्सा संक्षेप में बता देते हैं. असल में सीएम योगी ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. इन तस्वीरों में वह पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं, पीएम मोदी का हाथ सीएम योगी के कंधे पर नजर आ रहा है. सीएम योगी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.”
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
इस कविता और पीएम संग तस्वीरों के जरिए योगी क्या संदेश देना चाह रहे थे, इसकी असल कहानी या तो सीएम योगी जानते होंगे, या पीएम मोदी, लेकिन इस कवित्व पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आनी स्वभाविक थी. अखिलेश यादव ने भी तंज कसने के लिए शायराना अंदाजा दिखाया. अखिलेश ने हालांकि सीएम योगी और पीएम मोदी का जिक्र नहीं किया लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग और शब्दों का चुनाव इसी ओर इशारा कर रहे थे कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो के निशाने पर योगी आदित्यनाथ ही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ”दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.”
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
यानी अखिलेश यादव सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीरों में ‘बेमन वाली’ सियासत देख रहे हैं. अखिलेश से पहले समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी तंज कसते हुए कहा था कि ”दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने जब समाजवादी काम देखा तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताया कि देखो कि अब तुमसे ना हो पाएगा, आएंगे तो अखिलेश ही.”
ADVERTISEMENT
CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT