‘आप’ सांसद संजय सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश, बोले- दो तिहाई जनता BJP को हटाना चाहती है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की घटना को लेकर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आम आदमी पार्टी ‘आप’ के निलंबित सांसद संजय सिंह के धरने का आज यानी गुरुवार चौथा दिन है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) संसद भवन परिसर में संजय सिंह से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि ‘RSS ने नफरत फैलाई और बीजेपी की वोट की राजनीति की वजह से मणिपुर में हिंसा हुई.’ उन्होंने कहा, “मैं संजय सिंह जी और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं. बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उसपर भी कहना चाहिए.”

अखिलेश ने कहा, “मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार को सब पता है. सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है. कोई भी टर्म आ जाए, क्या बेटियों को नंगा घुमाया जाएगा? देश की दो तिहाई जनता इन्हें हटाना चाहती है, इसलिए इतनी घबराहट है.”

सपा चीफ ने आगे कहा, “भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?…वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए.”

पूरे देश से भाजपा का सफाया करेगा ‘इंडिया’: अखिलेश

इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को मेरठ में दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ “सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा.” यादव ने कहा, ‘‘इंडिया का मतलब है कि हम सबको जोड़कर चलना चाहते हैं. सबको खुशहाली के रास्ते पर लाना चाहते हैं. हमारी मिली-जुली संस्कृति, हमारे भाई-चारे का संदेश. इंडिया का मतलब यह है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे. तो फिर इससे भाजपा को किस बात की घबराहट है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT