145 करोड़ की सीवर लाइन बिछाने के मामले में अब फंसेंगे आजम खान? जानिए इसमें क्या पता चला

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने सपा शासनकाल में नगर क्षेत्र में बिछाई गई 145 करोड़ रुपये की सीवर लाइन में ब्लॉकेज को लेकर चल रही जांच का जिक्र किया.

उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) का बिना नाम लिए कहा कि एक शख्स ने अपने संस्थान को चमकाने के लिए नगरपालिका का उपयोग किया. आकाश सक्सेना ने कहा कि जांच रिपोर्ट एक बार आ जाए. उसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि दिसंबर से चुनाव समाप्त हुआ है तब से रामपुर के लिए जिस तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. सब आपके सामने हैं. इन 5 महीनों के अंदर इसी नगर पालिका के द्वारा जो विकास कार्य हुए हैं. यह सब आप लोग देख रहे हैं तो ऐसा नहीं था कि यह पहले नहीं किए जा सकते थे, लेकिन पहले सिर्फ एक शख्स ने अपने संस्थान को चमकाने के लिए इस नगरपालिका का उपयोग किया.

बीजेपी विधायक ने कहा,

ADVERTISEMENT

“आप लोगों के संज्ञान में मैं यह भी डालना चाहूंगा कि कल मैंने सीएनडीएस के एससी हैं, जो मुरादाबाद में बैठते हैं उनसे मैंने बात की, तो मुझे यह पता लगा. क्योंकि यहां पर सीवर लाइन ब्लॉक का एक बहुत बड़ा मुद्दा है. 145 करोड़ रुपये की यहां सीवर लाइन पर डाली गई थी, जो 2 या 3 महीने वर्किंग करने के बाद वह सीवर लाइन ब्लॉक हो गई. सरकार ने उस सीवर लाइन को चेक करने के लिए रुड़की से एक टीम बनाई थी. वह टीम अपना काम कर रही है और उस टीम की जो अभी तक की जो रिपोर्ट है.”

उन्होंने आगे कहा, “अभी रिपोर्ट आने में 2 महीने लगेंगे. उनकी जो रिपोर्ट है वह देखने लायक है. उसमें कहा गया है कि सीवर लाइन बिछाते टाइम गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. कभी भी कोई भी सीवर लाइन 18 या 20 फीट गड्ढे में नहीं डाली जाती है. सीवर लाइन डालने के लिए एक प्रोसेस होता है. पहले उसमें कंक्रीट का एक बेस बनाया जाता है. उसके बाद सीवर लाइन बनाई जाती है. मुझे लगता है कि एक बार रिपोर्ट आ जाए तो उसमें गंभीरता से हम विचार करेंगे और जो उसमें दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 से पहले एक परिवार के हाथों में देश था और एक परिवार तय करता था कि देश में क्या होना है. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कोरोना में लोगों को राशन और फ्री वैक्सीन पहुंचाने के काम को गिनाते हुए भारतवर्ष की पूरी दुनिया में तारीफ होने की बात कही.

उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून से तलाक प्रथा में कमी आने की बात करते हुए मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून पसंद आने की बात कही.

ADVERTISEMENT

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए रामपुर में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाए जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में अपने आप में एक मिसाल साबित होगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT