UP हारने के बाद ये किसके लिए सुरक्षा मांगने लगे अखिलेश, जानें क्या है वायरल ऑडियो की कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद एक तरफ बीजेपी खेमा सरकार बनाने की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव के खेमे में हार पर मंथन चल रहा है. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव चुनावी हार के बाद अबतक मीडिया के सामने भले नहीं आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया से वह अपनी बात लगातार रख रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस कड़ी में किए गए ट्वीट्स में जहां हार स्वीकार भी की है, तो ईवीएम को दोष देने में भी पीछे नहीं दिखे हैं. अब उनके एक नए ट्वीट की चर्चा है, जिसमें वह किसी वायरल ऑडियो का जिक्र कर किसी के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

चलिए आपको वायरल ऑडियो और उसे लेकर अखिलेश के दावों का पूरा किस्सा सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं. असल में अखिलेश यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है.’

किस वायरल ऑडियो की बात कर रहे हैं अखिलेश?

अब सवाल यह है कि अखिलेश यादव किस वायरल ऑडियो की बात कर रहे हैं. असल में यूपी चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद तमाम तरह के वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर गाजीपुर जिले में मतदान की प्रक्रिया में शामिल कोई अधिकारी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और इसे बदलने की बात कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अखिलेश यादव इसी वायरल ऑडियो का जिक्र कर रहे हैं या किसी दूसरे का.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है गाजीपुर के वायरल ऑडियो में?

इस वायरल ऑडियो में दो शख्स आपस में बात कर रहे हैं, जिनमें एक शख्स बता रहे हैं कि वह गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर थे. आपको बता दें कि कासिमाबाद तहसील जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ती है, जहां से समाजवादी पार्टी के गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के ओम प्रकाश राजभर को जीत मिली है.

इस वायरल ऑडियो में संबंधित शख्स से पूछा जा रहा है कि अगर ईवीएम बदली गई, तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया. इसपर वह पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि धमकी के डर से उन्होंने विरोध नहीं किया.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के आर्काइव लिंक को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.

ममता बनर्जी भी उठा चुकी हैं यूपी के नतीजों और ईवीएम पर सवाल

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यूपी चुनाव के नतीजों पर सवाल उठा चुकी हैं. इस चुनाव में ममता ने यूपी आकर लोगों से एसपी गठबंधन को जिताने की अपील की थी. यूपी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘अखिलेश यादव (एसपी चीफ) जनादेश के कारण नहीं, बल्कि वोटों की लूट के कारण हारे हैं.’

ममता ने कहा था कि EVM को लेकर कई इशू सामने आए थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है अखिलेश को जबर्दस्ती हराया गया. उन्हें इसे चुनौती देना चाहिए. EVM के फॉरेंसिक टेस्ट कराए जाने चाहिए.’

UP चुनाव 2022: ममता बोलीं- ‘वोटों की लूट की वजह से हारे अखिलेश यादव’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT