कपिल सिब्बल के सपा समर्थन से राज्यसभा में दावेदारी पर जितिन ने पूछा- ‘प्रसाद’ कैसा है?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के सपा समर्थन से राज्यसभा में दावेदारी पर भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर पूछा है- ‘प्रसाद’ कैसा है? अब जितिन प्रसाद के इस ट्विट की राजनैतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है.

दरअसल जितिन प्रसाद ने कपिल सिब्बल के जून 2021 के ट्विट पर ये रिएक्शन दिया है. कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल जितिन प्रसाद वर्ष 2021 में पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. उस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने तंज करते हुए ट्विट किया था- ”जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल. सवाल यह है कि क्या उन्हें भाजपा से प्रसाद मिलेगा या वे यूपी चुनाव के लिए सिर्फ एक ‘पकड़’ हैं? ऐसे सौदों में अगर ‘विचारधारा’ मायने नहीं रखती है तो बदलाव आसान है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर बुधवार को जब कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यभा के लिए नामांकन दाखिल किया तो जितिन प्रसाद ने कहा- प्रसाद कैसा लगा मिस्टर सिब्बल.”जितिन प्रसाद के इस तंज की चर्चा खूब है.

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने का फैसला किया है. सिब्बल ने बुधवार को लखनऊ में राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. एक तरफ कांग्रेस ने हाल ही में चिंतन शिविर करके भविष्य की दिशा में मजबूती से बढ़ने का फैसला किया था वहीं दूसरी तरफ सुनील जाखड़ और हार्दिक पटेल के बाद अब कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.

ADVERTISEMENT

योगी मंत्रिमंडल विस्तार: जानिए जितिन प्रसाद समेत किन नामों को मिली जगह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT