गोला में सपा की हार पर मायावती ने ली चुटकी, रामपुर-मैनपुरी उपचुनाव को लेकर किया ये इशारा
Up Political News: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के ट्वीटर हैंडल पर पार्टी…
ADVERTISEMENT
Up Political News: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के ट्वीटर हैंडल पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक लेटर ट्वीट किया. इसमें बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) के मुताबिक गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. इसके अलावा अखिलेश ने भाजपा सरकार पर कई अन्य आरोप लगाए. वहीं, अब गोला उपचुनाव में सपा की हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर हमला बोला है. मायावती ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की करारी हार की ज्यादा चर्चा है. साथ ही मायावती ने कहा है कि ‘अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में आजमगढ़ की तरह ही सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है.’
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा,
“यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है. बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?”
मायावती
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, “अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती के ट्वीट से सियासी गलियारों में चर्चा है कि हो सकता है कि आगामी दोनों उपचुनाव में मायावती अपना प्रत्याशी न उतारें, क्योंकि उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा है कि ‘देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.’
अखिलेश ने आरोप में क्या कहा?
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा कि यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि भाजपाराज में कहीं भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं. मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से भाजपा काम ही नहीं करने देती है. मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेंट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों तथा बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि भाजपा बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी.
गौरतलब है कि गोला उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत हासिल की. यह सीट उनके पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी. गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को करीब 34,298 मतों से पराजित किया.
ADVERTISEMENT
गोला उपचुनाव: भाजपा की जीत के साथ हो गया है 2024 के अभियान का आगाज – मंत्री जितिन प्रसाद
ADVERTISEMENT