अब सीएम योगी ने किया मथुरा-वृंदावन का जिक्र, कहा- भव्यता के साथ काम आगे बढ़ चुका है
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपने कैंपेन में अयोध्या-काशी-मथुरा पर भी फोकस कर रखा है. इसकी बानगी अमरोहा में दिखी, जब…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपने कैंपेन में अयोध्या-काशी-मथुरा पर भी फोकस कर रखा है. इसकी बानगी अमरोहा में दिखी, जब जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन का जिक्र किया. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मथुरा को लेकर बयान दे चुके हैं, जिसके बाद अन्य बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं.
सीएम योगी ने अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने कहा था अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. मोदीजी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है न, खुश हैं? काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है. फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा. वहां पर भी काम भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है.’
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है.’ मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (एसपी) को कांवड़ यात्रा रोकने और दंगाइयों को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार देते हुए आज कहा कि अयोध्या, काशी या मथुरा हो, बीजेपी ने जो कहा वह काम पूरा किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी ने अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान अपने संबोधन में एसपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे, जो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगाते थे, कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे, इनसे आप कोई अच्छी उम्मीद करते हैं क्या? प्रदेश को तबाह करना इनकी नियति थी.’
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने आस्था का भी सम्मान किया है और जनता का विकास भी किया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था. कांग्रेस का तो कोई रहनुमा ही नहीं था. बीजेपी के लिए प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी ही परिवार है. उसने इस परिवार की खुशहाली को ध्यान में रखकर ही अपनी योजनाएं बनाई हैं.’
पश्चिमी यूपी को दंगाइयों से मुक्त कराने का वादा पूरा किया: योगी
योगी ने कहा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगाइयों से मुक्त कराने का वादा जो किया था वह हमने पूरा किया है. 2017 के पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था. कोई निवेश नहीं करना चाहता था, नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, महिलाओं की सुरक्षा नहीं थी, दंगाइयों को रोका नहीं जाता था. अब समय बदला है. अब यहां दंगा नहीं गन्ना उगाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार आएगी तो अच्छी योजनाएं आएंगी. जब बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की तिजोरी में चला जाएगा.’
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT