UP चुनाव 2022: सहानरपुर में इस तारीख को होगी वोटिंग, जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उम्मीद है कि सहारनपुर जिले के लोग ये जरूर जानना चाह रहे होंगे कि उन्हें किस दिन वोट डालना है. आपको बता दें कि सहारनपुर, सहारनपुर नगर, देवबंद, बेहट, नकुड़, रामपुर मनिहारन और गंगोह में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

गौरतलब है कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

सहारनपुर जिले की प्रोफाइल पर एक नजर डालिए

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विपक्षी पार्टियां सत्ता में बैठी बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी आगामी चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन 2017 में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. ऐसे में बीएसपी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, बीजेपी चाहेगी कि वह पिछले चुनाव के नतीजों और अच्छा कर सके. खैर, यह तो आने वाले वक्त ही बताएगा कि 2022 के चुनाव में सहारनपुर जिले में क्या सियासी तस्वीर बनती है. आइए सहारनपुर जिले की प्रोफाइल पर एक नजर डालते हैं.

सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सबसे उत्तरी भाग में बसा एक जिला है. सहारनपुर जिले की सीमाएं उत्तराखंड और हरियाणा से मिलती हैं. अपनी भौतिक स्थिति के संबंध में यह जिला उत्तर और उत्तर-पूर्व में शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो इसे उत्तराखंड के देहरादून जिले से अलग करता है. सहारनपुर अपने लकड़ी के नक्काशीदार कुटीर उद्योग के लिए विश्वप्रसिद्ध है और यूएसए, यूके, सिंगापुर, स्वीडन और कुवैत सहित कई देशों में इसका निर्यात किया जाता है. इसके अलावा जिले के देवबंद में विश्वप्रख्यात दारुल उलूम भी स्थित है.

ADVERTISEMENT

साल 2017 के चुनाव में सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने 4 और एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने 1-1 सीट जीती थी, जबकि 2012 के चुनाव में बीएसपी ने 4 और सपा, बीजेपी, कांग्रेस ने 1-1 सीट जीती थी.

आइए विस्तार से देखते हैं कि 2012 और 2017 में सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र में क्या थी सियासी तस्वीर.

बेहट

2017: इस चुनाव में कांग्रेस के नरेश सैनी ने बीजेपी के महावीर सिंह राणा को 25,586 वोटों के अंतर से हराया था.

ADVERTISEMENT

2012: इस चुनाव में बीएसपी के महावीर सिंह राणा ने कांग्रेस के नरेश को मात्र 514 वोटों के अंतर से हराया था.

नकुड़

2017: नकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के धरम सिंह सैनी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद को हराया था. दोनों के बीच हुए कड़े मुकाबले में मात्र 4,057 वोटों का अंतर था.

2012: इस चुनाव में बीएसपी के धरम सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को 4,564 वोटों के अंतर से हराया था.

सहारनपुर नगर

2017: इस विधानसभा चुनाव में एसपी के संजय गर्ग ने बीजेपी के राजीव गुम्बर को 4,636 वोटों के अंतर से हराया था.

2012: इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राघव लखनपाल ने कांगेस के सलीम अहमद को 12,626 वोटों से हराया था.

सहारनपुर

2017: इस चुनाव में कांग्रेस के मसूद अख्तर ने बीएसपी के जगपाल सिंह को 12324 वोटों से हराया था.

2012: इस विधानसभा चुनाव में बीएसपी के जगपाल ने कांग्रेस के अब्दुल वाहिद को 17,113 वोटों से हराया था.

देवबंद

2017: इस चुनाव में बीजेपी के बृजेश ने बीएसपी के माजिद अली को हराया था. दोनों के बीच वोटों का अंतर 29,400 था.

2012: इस विधानसभा चुनाव में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने बीएसपी के मनोज चौधरी को 3,050 वोटों से हराया था.

रामपुर मनिहारन

2017: इस चुनाव में बीजेपी के देवेंद्र निम् ने बीएसपी के रविंद्र मोल्हू को हराया था. दोनों के बीच जीत और हार का अंतर महज 595 वोट थे.

2012: इस चुनाव में बीएसपी के रविंद्र कुमार मोल्हू ने कांग्रेस के विनोद तेजयान को 26,606 वोटों के अंतर से हराया था.

गंगोह

2017: इस चुनाव में यह सीट बीजेपी की झोली में गिरी थी. बीजेपी के प्रदीप कुमार ने कांग्रेस के नौमान मसूद को 38,028 वोटों से हराया था.

2012: इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप कुमार ने सपा के रुद्रसेन को 4,023 वोटों से हराया था.

आगामी विधानसभा चुनाव में सहारनपुर नगर और नकुड़ सीट पर रहेगी नजर

मिली जानकारी के अनुसार, 2022 के विधानसभा चुनाव में सहारनपुर नगर सीट और नकुड़ विधानसभा सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सहारनपुर नगर सीट से एसपी के संजय गर्ग विजयी रहे थे. गर्ग फिलहाल, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. एसपी पिछले चुनाव में सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ यही सीट जीत सकी थी. गर्ग एसपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी भी माने जाते हैं.

इसके अलावा, अगर कांग्रेस के यूपी में कद्दावर नेता इमरान मसूद नकुड़ विधानसभा सीट से फिर चुनाव लड़ते हैं तो इस सीट पर भी जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. आपको बता दें, इमरान मसूद अब तक सिर्फ एक बार ही विधायक बने हैं. उन्होंने 2007 में विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद वह 2012, 2017 का विधानसभा चुनाव और 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. इस मायने में 2022 का विधानसभा चुनाव मसूद के निजी करियर के लिए काफी अहम में.

पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर मनिहारान सीट से बीजेपी के देवेंद्र निम मात्र 595 वोटों से जीते थे. इस कड़े मुकाबले में उन्होंने बीएसपी के रविंद्र मोल्हू को हराया था. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में रामपुर मनिहारान सीट पर बीएसपी वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि 2012 में इस सीट पर उसी का कब्जा था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर पिछली बार की तरह रोचक लड़ाई होती या न नहीं.

UP विधानसभा चुनाव 2022: 7 फेज में होगा मतदान, जानिए क्या हैं वोटिंग की तारीखें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT