अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- ‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’, इनको भी छल गए ठगइय्या
यूपी चुनाव 2022 से पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अखिलेश ने गंगा की स्थिति, सड़कों…
ADVERTISEMENT


यूपी चुनाव 2022 से पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

अखिलेश ने गंगा की स्थिति, सड़कों के गड्ढों और गायों की हालत को लेकर कहा है, ”‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’, इनको भी छल गए ठगइय्या.”

यह भी पढ़ें...
एसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा है, ”यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हजारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया.”












