वाराणसी में ओमिक्राॅन का डर नहीं? बाजारों में न तो मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के खतरे को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को आनिवार्य किया है.

इसके बावजूद भी लोग पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं. वाराणसी के बाजारों में लोग बगैर मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए घूमते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिस बाजार में क्षमता से आधी भीड़ होनी चाहिए, लोगों के चेहरे पर मास्क और एक दूसरे से दो गज की दूरी होनी चाहिए, वहां कुछ भी नियम के दायरे में नहीं नजर आ रहा है.

बगैर मास्क के युवा के अलावा, बच्चे और बुजुर्ग ज्यादातर दिखे. बिना मास्क के सवाल पर सबके अलग-अलग रोचक बहाने सामने आए.

ADVERTISEMENT

किसी ने जेब में रखा मास्क निकालकर दिखाया तो किसी ने सेल्फी के लिए तुरंत मास्क उतारने की बात बताई.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT