UP: कोरोना का टीका लगवाने पर बच्चों को मिलेगी स्कूल से 2 दिन की छुट्टी, जानें
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोर, किशोरियों के लिए कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू हो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोर, किशोरियों के लिए कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है.
बता दें कि 15 साल से 18 साल के किशोर, किशोरियों के टीकाकरण के संबंध में यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कुछ निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
निर्देश में कहा गया है कि बच्चों को वैक्सीनेशन की तिथि और अगले दिन विद्यालय में अवकाश दिया जाएगा.
वहीं, अगर स्कूल में ही टीकाकरण केंद्र बनाया जाता है, तो छात्र वैक्सीनेशन के बाद घर जा सकेंगे और उन्हें अगले दिन का विशेष अवकाश भी मिलेगा.
ADVERTISEMENT
सरकारी निर्देश में कहा गया है कि टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों को बाजू में दर्द, हल्का बुखार हो सकता है. इसके अलावा कुछ बच्चों में सुई लगने से घबराहट भी हो सकती है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
ADVERTISEMENT