प्रियंका बोलीं- ‘हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की नकल में मोदी जी ने की छुट्टा जानवर की बात’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार, 23 फरवरी को अमेठी के जगदीशपुर और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. अमेठी में चुनाव प्रचार शुरू…
ADVERTISEMENT


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार, 23 फरवरी को अमेठी के जगदीशपुर और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया.

अमेठी में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले प्रियंका ने लखनऊ के मरी माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

यह भी पढ़ें...
अमेठी में प्रियंका ने कहा, “आप में से क्या कोई एक भी युवा है जिसे पिछले पांच साल में रोजगार मिला है? प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार ने आपको रोजगार नहीं दिया.”

प्रियंका ने कहा, “किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि इसके बारे में उन्हें आज पता चला है. 3 सालों में मैंने कितनी बार दोहराया है, CM को चिट्ठी लिखी, आज कह रहे हैं कि हमें मालूम ही नहीं था.”

बकौल प्रियंका, “छुट्टा जानवरों की समस्या को सुलझाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में काम किया है. मुझे अच्छा लगा कि हमारी सरकार की नकल में मोदी जी ने छुट्टे जानवर की बात की तो वही की.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने करके दिखाया. उन्होंने कहा अगर छुट्टे जानवर की आप देखभाल कर लेते हैं, तो सरकार आपसे 2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी.”

प्रियंका ने आगे कहा, “अब शुरुआत में तो लोग हंसने लगे…लेकिन उस गोबर से सरकार ने खाद बनवाई, गोबर गैस बनवाई. हम कह रहे हैं कि अगर यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो यही योजना हम लागू करेंगे.”












