महराजगंज: पति-पत्नी में खत्म हुआ मनमुटाव, 20 साल बाद मिले तो भर आईं दोनों की आंखें
दम्पति के बीच रिश्तों में कड़वाहट इस कदर आई कि एक दूसरे के बिना ही जवानी गुजर गई. मामला कुशीनगर जनपद के छितौनी कस्बे का…
ADVERTISEMENT
दम्पति के बीच रिश्तों में कड़वाहट इस कदर आई कि एक दूसरे के बिना ही जवानी गुजर गई.
मामला कुशीनगर जनपद के छितौनी कस्बे का है. यहां के निवासी रामजस मद्धेशिया की पहली पत्नी का देहांत हो गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिवार में दो छोटे बच्चे थे. बेटा दिव्यांग था. बच्चों की परवरिश व घर-गृहस्थी चलाने की जिम्मेदारी रामजस पर थी.
रिश्तेदारों के कहने पर उन्होंने 40 की उम्र में नेपाल के कुसुम्हा की मंश से शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
मंशा दुल्हन बनकर ससुराल आई. तीन माह तक वह पति के साथ रही. फिर गर्भवती होने के बाद मायके गई.
रामजस कई बार ससुराल गए, लेकिन मंशा उनके साथ नहीं आई. दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था.
ADVERTISEMENT
महराजगंज की रहने वाली रिश्तेदार (रिश्ते में बहू) की पहल पर दोनों मिले और एक दूसरे को देखकर रो पड़े.
फिर एक दूसरे को माला पहनाई और जीवन के अगले पड़ाव में एक साथ चलने का वादा किया.
ये पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें uptak.in in पर
ADVERTISEMENT