लखनऊ: BJP-SP के बीच तगड़ी भिड़ंत के आसार, जानें किस सीट पर कौन किसे दे रहा चुनौती
आगामी UP विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को BJP और SP ने बहुप्रतीक्षित लखनऊ की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. आगे जानिए…
ADVERTISEMENT
आगामी UP विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को BJP और SP ने बहुप्रतीक्षित लखनऊ की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. आगे जानिए दोनों पार्टियों से कौन किसके खिलाफ लड़ रह है.
BJP ने ब्रजेश पाठक को इस बार लखनऊ मध्य की जगह लखनऊ कैंट से टिकट दिया है, जहां SP से उनके सामने राजू गांधी होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ पूर्व से BJP के आशुतोष टंडन चुनावी मैदान में हैं. टंडन को मुकालबा देने के लिए SP ने अनुराग भदौरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को BJP ने टिकट दिया है, जिनके सामने SP से रविदास मेहरोत्रा होंगे. बता दें कि रजनीश गुप्ता पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को BJP ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनके सामने SP से अरमान खान होंगे.
BJP ने लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा को चुनावी मैदान उतरा है. बोरा के खिलाफ SP ने अपनी यूथ लीडर पूजा शुक्ला को टिकट दिया है. CM योगी को काला झंडा दिखाने के मामले में पूजा चर्चा में आई थीं.
ADVERTISEMENT
ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को BJP ने सरोजनी नगर से टिकट दिया है. इस सीट पर SP ने फिलहाल अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.
ADVERTISEMENT