UP के इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेंगी डीलक्स टॉयलेट और लाउंज की सुविधाएं
दिल्ली-हावड़ा रूट के व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में बहुत जल्द यात्रियों को डीलक्स शौचालय और वातानुकूलित लाउंज की सुविधा…
ADVERTISEMENT
दिल्ली-हावड़ा रूट के व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में बहुत जल्द यात्रियों को डीलक्स शौचालय और वातानुकूलित लाउंज की सुविधा मिलने जा रही है.
पीपीपी मॉडल पर डीलक्स शौचालय की बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है. यहां पे एंड यूज के तहत लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिनमें प्रमुख रूप से टॉयलेट और बाथरूम का उपयोग किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अगर यात्रियों को आराम की जरूरत महसूस हो रही हो तो उनके लिए लाउंज की सुविधा भी होगी, जिसमें लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सोफे और सेंटर टेबल लगाए गए हैं.
महिलाओं और पुरुषों के लिए लाउंज से अटैच अलग-अलग शौचालय और स्नानघर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही चेंजिंग रूम की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
ADVERTISEMENT
यहां दिव्यांग यात्रियों के लिए भी अलग से विशेष शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था की गई है.
वातानुकूलित लाउंज में यात्रियों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. यात्री अपने सामानों को सुरक्षित रख सकें, इसका भी इंतजाम किया गया है.
ADVERTISEMENT
बिल्डिंग में ऑटोमेटिक वेंडिग मशीन भी लगाई जाएगी. लाउंज का प्रयोग वे लोग भी कर सकते हैं, जो किसी को रिसीव करने के लिए स्टेशन पर आएंगे.
ADVERTISEMENT