मेरे लिए मेरा प्रदेश ही परिवार, पहले सत्ता में जो थे उनके लिए परिवार ही था प्रदेश: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

CM योगी आदित्यनाथ ने 24 अक्टूबर को कहा, “मेरे लिए मेरा प्रदेश ही मेरा परिवार है. पहले की सरकारों में जो थे, उनके लिए परिवार ही प्रदेश होता था.”

CM ने आगे कहा, “हम कहते हैं कि सबका साथ-सबका विकास और वो कहते हैं कि मेरा परिवार और मेरा विकास.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने रविवार को भदोही में कहा, “(यहां) प्रशासन के सफल क्रियान्वयन से आज ₹373 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है.”

बकौल सीएम, “भदोही आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है. ODOP के माध्यम से भदोही की कालीन आज वैश्विक मंच पर धूम मचा रही है.”

ADVERTISEMENT

योगी ने कहा, “भदोही की कुल आबादी 15 लाख से अधिक है. इस जिले में केंद्र और यूपी सरकार की…योजनाओं से लाभांवित होने वाले परिवारों की संख्या 10 लाख से अधिक है.”

सीएम योगी बोले, “विकास ही आपके जीवन में परिवर्तन और खुशहाली लाएगा. इसी विकास के लिए हम आपका अभिनंदन करने और दीपावली से पहले आपको बधाई देने आए हैं.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT