चित्रकूट: न बालू का इस्तेमाल न कंक्रीट का, PMGSY में नई तकनीक से बन रही सड़क, लागत भी कम
चित्रकूट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत नई तकनीक- एफडीआर (Full Depth Reclamation) के जरिए सड़क बनाई जा रही है. खास बात यह…
ADVERTISEMENT
चित्रकूट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत नई तकनीक- एफडीआर (Full Depth Reclamation) के जरिए सड़क बनाई जा रही है.
खास बात यह है कि इस सड़क के निर्माण में न तो बालू और न ही कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चित्रकूट में एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही 17.9 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 17 करोड़ रुपए है.
परम्परागत तरीके से बनाई जाने वाली सड़क की तुलना में इस तकनीक से बनने वाली सड़क की लागत करीब 23 फीसदी कम होती है.
ADVERTISEMENT
इस तकनीक के इस्तेमाल करने से बालू-गिट्टी की बचत के साथ-साथ प्रदूषण और कार्बन फुट प्रिंट को कम करने में भी मदद मिलेगी.
ADVERTISEMENT