वाराणसी: ‘शराबी’ दूल्हे के कदम लड़खड़ाए तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार, खूब मचा बवाल
वाराणसी में कभी उम्रदराज दूल्हे, तो कभी शराबी दूल्हे और उसके शराबी साथियों की वजह से दुल्हनों का शादी तोड़ना जारी है. इसी रविवार को…
ADVERTISEMENT

वाराणसी में कभी उम्रदराज दूल्हे, तो कभी शराबी दूल्हे और उसके शराबी साथियों की वजह से दुल्हनों का शादी तोड़ना जारी है. इसी रविवार को चौबेपुर क्षेत्र में दुल्हन ने दूल्हे के उम्रदराज होने की वजह से शादी होने के बाद उस से नाता तोड़ लिया था और अब ऐसा ही कुछ मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के बंगालीपुर के मनकैया गांव का सामने आया है.









