BHU में महात्मा गांधी के विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का हुआ समापन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस की तरफ से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का 24 अप्रैल, रविवार को समापन हुआ. इस सेमिनार का विषय ‘महात्मा गांधी एंड डायस्पोरा अंडर यूरोपियन रूल & लेटर’ रखा गया था. सेमिनार सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ. बीएचयू के महामना सभागार, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

सेमिनार के मुख्य अतिथि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह थे. उन्होंने युवाओं को मूल्यपरक शिक्षा और गांधी के मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सांस्कृतिक निदेशक नारायण कुमार ने गांधी के विचारों को आत्मसात करने का भाव छात्रों के समक्ष रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री पंडित द्वारा की गई.

सेमिनार कार्यक्रम के मॉडरेटर और डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह ने कहा, “यह सेमिनार महात्मा गांधी और प्रवासी भारतीयों के विषय पर आयोजित था. इस कार्यक्रम की रूपरेखा गांधी के 150 जयंती पर रखी गई थी. लेकिन महामारी के कारण ये सेमिनार उस वक्त नहीं हो पाया, इसलिए ये दो साल बाद हुआ. इस सेमिनार के जरिए गांधी ने प्रवासी भारतीयों के लिए जो किया, उसे याद करना चाहते थे. और उसकी आज के समय में प्रासंगिकता भी देखना चाहते थे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “गांधी का प्रारंभिक जीवन दक्षिण अफ्रीका में गुजरा था. वो 20 साल से अधिक दक्षिण अफ्रीका में थे. जब वह दक्षिण अफ्रीका गए थे तब वह सामान्य भारतीय थे. उन्हें कोई नहीं जानता था. वह इंग्लैंड से लॉ की पढ़ाई करके आए थे. वह दक्षिण अफ्रीका में केस लड़ने गए थे, जब उन्होंने वहां भारतीयों की स्थिति देखी तब उन्होंने भारतीयों के साथ हो रहे रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ने का फैसला किया था.”

BHU पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट करा रहा इंटरनेशनल सेमिनार, यहां जानें डिटेल्स

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT