वाराणसी: BHU वैज्ञानिक का दावा- बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे वजह दिवाली के बाद का पॉल्यूशन नहीं

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर वाराणसी स्थित बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने दावा किया है कि अभी बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर की वजह दीपावली नहीं, बल्कि गिर रहा तापमान है. यह दावा BHU के भू-भौतिकी विभाग के शिक्षक और मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने किया है.

उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से एटमॉस्फियर बाउंड्री लेयर नीचे आ जाता है, जिससे नीचे सारा प्रदूषण इकट्ठा हो जाता है, जबकि ऊपर रहने पर प्रदूषण ऊपर तक चला जाता है. जिसकी वजह से प्रदूषण कम दिखाई पड़ता है.

उन्होंने आगे जानकारी दी कि एटमॉस्फियर बाउंड्री लेयर गर्मी के समय में दो से ढाई किलोमीटर तक होती है, जबकि जाड़े में एक किलोमीटर या 800 मीटर तक आ जाती है. जिसकी वजह से ऑब्जर्वेशन के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा नजर आता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने चिंता जाहिर की कि हवा न चलने और मौसम स्थिर होने की वजह से प्रदूषण ज्यादा बना हुआ है, जो चर्चा का विषय है.

उन्होंने बताया,

“दीपावली पर ज्यादा पटाखे बजाने से लोकल लेवल पर प्रदूषण हो जाता है. पटाखों से निकलने वाली गैस या धुल मिलकर एक प्रदूषण का माहौल बना देता है. लेकिन प्रदूषण के टिकने का कारण दीपावली नहीं है. अगर तेज हवा चलती है तो वे प्रदूषण वातावरण में नेचुरल प्रोसेस के तहत मिल जाता है. लेकिन दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण के पीछे मुख्य भूमिका गिरते तापमान की वजह से है, क्योंकि ठंड के वक्त रात में एटमॉस्फियर बाउंड्री लेयर नीचे आ जाता है.”

मनोज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

‘काशी तमिल संगमम’ में नॉलेज पार्टनर होंगे आईआईटी मद्रास और बीएचयू

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT