वाराणसी: श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के दर्शन के साथ प्रसाद के रूप में दिया जाएगा सिक्का
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) प्रांगण में कनाडा से करीब 108 साल बाद वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां श्रद्धालुओं के…
ADVERTISEMENT
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) प्रांगण में कनाडा से करीब 108 साल बाद वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है. इस वर्ष पहली बार भक्तों को मां अन्नपूर्णा के दर्शन के साथ रविवार को प्रसाद के रूप में लावा और सिक्का वितरित किया जाएगा.
ऐसी मान्यता है कि इस खजाने के पैसे को अगर अपने घर और प्रतिष्ठान में रखा जाये तो कभी धन, सुख और समृद्धि में कमी नहीं होती. मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप का दर्शन भी वर्ष भर मे मात्र चार दिनों के लिए धनतेरस से खोला जाता है. मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए आज लाखों भक्त उनके दरबार पहुंचे रहे हैं.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मां अन्नपूर्णा का दर्शन धनतेरस के दिन 23 तारीख की सुबह से शुरू होगा और 4 दिनों तक किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि मंदिर के द्वार परंपरागत समय से खुलेंगे और बंद होंगे और निर्धारित समय पर आरती होगी.
वर्मा ने बताया कि दक्षिण भारत के श्रद्धालु द्वारा दान में दिए गए चांदी से मां अन्नपूर्णा मंदिर की दीवार को रजत मंडित कराया गया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
मथुरा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’ का किया लोकार्पण
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT